महाव नाले का डीएम ने किया निरीक्षण, बाढ़ से बचाव के लिए स्थायी समाधान निकालने का दिया निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : बुधवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा सिंचाई विभाग व वन विभाग के अधिकारियों के साथ महाव नाले का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने महाव नाले से उत्पन्न होने वाले बाढ़ के स्थायी समाधान हेतु सिंचाई विभाग व वन विभाग की संयुक्त टीम को नाले का निरीक्षण कर विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जिससे बाढ़ से बचाव हेतु जरूरी उपाय किये जा सकें। आख्या एक सप्ताह में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान डीएफओ पुष्प कुमार के, उपजिलाधिकारी नौतनवां रामसजीवन मौर्या, सहायक अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय आमोद कुमार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील